रिपोर्ट : जिला ब्यूरो हुकुम सिंह तेकाम
रायसेन केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज रायसेन जिले की सांची विधानसभा क्षेत्र के कस्बा गैरतगंज में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर प्रभु राम चौधरी के समर्थन में आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां से मेरा आध्यात्मिक रिश्ता है जब मैं सांची आता हूं सांसद के रूप में नहीं आता आपके परिवार के सदस्य के रूप में आता हूं 20- 25 साल हो गए मुझे सांची आते कभी-कभी मैं सोचता हूं कि 20 साल कैसे निकल गए पिछले 20 वर्षों में आपके प्रतिनिधि के रूप में आपका सेवक के रूप में आपके घर के बच्चे के रूप में आपके घर के सदस्य के रूप में प्रभु राम चौधरी जी ने अपना संपूर्ण जीवन आपके लिए समर्पित कर दिया उनके बारे में मैं कुछ बताना चाहता हूं जो लोग राजनीति में आ जाते हैं उनकी चाहत होती है राजनीति वह चाहते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि
सच्चे व्यक्ति का हाथ मेरे पिताजी ने पकड़ा में आज प्रसन्न हूं सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कहा कि मेरे पूज्य पिताजी से ईनकी मुलाकात हुई मेरे पूज्य पिताजी सदैव अच्छे लोगों की खोज करते थे वह कहते थे की जीवन में हमारा लक्ष्य राजनीति नहीं होना चाहिए हमारा जन सेवा होना चाहिए और राजनीति केवल एक माध्यम होना चाहिए उस लक्ष्य की पूर्ति करने के लिए और उसे खोज में उन्होंने एक डॉक्टर को चुना और अपनाया प्रभु राम चौधरी जी का हाथ पड़कर उन्होंने कहा मेरे साथ आओ मेरे साथ चलो मुझे अच्छे लोगों की जरूरत है आप पढ़े लिखे हो आप में क्षमता है आपका केवल दिमाग साफ नहीं आपका दिल भी बहुत साफ है जिंदगी में याद रखना मेरी गैरतगंज की जनता जिंदगी में आपको बहुत लोग मिलेंगे जिनके दिमाग दूध की तरह साफ होते हैं लेकिन दिल काले होते हैं मैं दावे से आपसे कहता हूं आपके प्रभु राम चौधरी का दिल दिमाग दूध की तरह साफ है जब मेरे पिताजी ने इनका हाथ पकड़ा यह मेरे पिताजी के दिल के टुकड़े हैं मैं सौ भाग्य शाली हूं मुझे इनके साथ काम करने का मौका मिला सिंधिया मैं सौभाग्य मांनता हूं मुझे प्रभु राम चौधरी जैसे व्यक्ति के साथ कंधे से कंधे मिलाकर काम करने का मौका मिला ऐसे सच्चे लोग मेरी गैरतगंज की जनता जिंदगी में मिलना मुश्किल है मैं आज कोई नेता की प्रशंसा करने नहीं आया मैं आज मध्य प्रदेश के मंत्री की प्रशंसा करने नहीं आया हूं मैं अपने साथी और गैरतगंज के अच्छे इंसान की पैरवी करने आया हूं आप इन्हें मौका दीजिए मैं विश्वास दिलाता हूं क्षेत्र के विकास में मैं ईनके साथ हूँ वहीं जब सांची विधानसभा क्षेत्र के गैरतगंज में आज विशाल आम सभा को संबोधित कर रहे हैं सांसद श ज्योतिरादित्य सिंधिया मैं अपने ही मैं अपने ही अंदाज में गीत सुनाते हुए यह कहा कि ए बाबू यह पब्लिक है पब्लिक यह सब जानती है सांसद श्री ज्योतिराज सिंधिया ने कहा एक-एक व्यक्ति का ऋण माफ करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया किसान सम्मान निधि 12000 हजार किसान सम्मन निधि दी जो झूठ का पुल्लर कांग्रेस ने बनाया था मैं कांग्रेसियों को कहना चाहता हूं किशोर कुमार जी के गाने पर कहा बाबू यह पब्लिक है पब्लिक यह पब्लिक जानती है अंदर क्या है बाहर क्या है सब जानती है यह सब कुछ पहचानती है जहां किसानों का कल्याण हुआ है वहीं महिलाओं का विकास लाडली बहन के रूप में किया श्री सिंधिया ने आज शिवराज सिंह की काफी प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने बेटियों को स्कूटी कन्यादान योजना की प्रशंसा सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा की वही कन्यादान योजना के तहत 55000 हज़ार रुपये कन्याओं को शादी के रूप में सम्मान निधि के रूप मे दीजिए दिए जाते हैं जो मध्य प्रदेश सरकार की बीजेपी की ही देती हैl