Live India24x7

आंगनवाड़ी केन्द्र के निर्माण में ठेकेदार द्वारा की जा रही अनियमितता

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट :जनपद के राजापुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदौली के अशोक कुमार पुत्र नथन सिंह ने उच्च अधिकारियों को लिखे पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत हरदौली के अनीपुर प्राथमिक विद्यालय के अंदर बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र का ठेकेदार द्वारा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा अति घटिया सामग्री से अनियमित पूर्ण निर्माण कार्य करवाया जा रहा है बालू का नाम तक नहीं है निर्माण में डस्ट की बालू से टोटल चुनाई की गई है सिर्फ देखने के लिए व दिखाने के लिए फर्जी तरीके से बालू पड़ी हुई है और जो भी बालू है वह भी सीमेंट की बोरी में भरी हुई है थर्ड कैटिगरी की है, जो वाल्मीकि नदी जैसे बालू ऐसी दशा में सरकार के पैसे का गलत तरीके से दुरुपयोग किया जा रहा है और विभाग की अधिकारियों के द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है ।शिकायत करने के बाद भी कोई जांच नहीं की जा रही है ना ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की जा रही है क्योंकि ठेकेदार का लिंक उच्च अधिकारियों से है और इसलिए कार्रवाई करने से अधिकारी कतराते हैं उच्च अधिकारियों को ग्राम सभा के कई लोगों ने ज्ञापन भी दिया इसलिए पहले जांच की जाए।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज