धार । ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा।
धार । लक्ष्मी माँ की पूजन सामग्री ख़रीदते हुए बाज़ार में विशेष चहल पहल और रौनक देखी गई। माता लक्ष्मी के त्योहार पर लोगों ने ख़रीदारी की है। किसी ने दोपहिया वाहन और गहने ,घरेलू उपयोग की वस्तुएँ आदि अनेक प्रकार की ख़रीदारी करते हुए आम लोग दिखाई दिए। दो वर्ष में पहली बार बाज़ार में लोगों की एवं महिलाएँ बच्चों की चहल ,पहल और ख़रीदारी करते हुए दिखाई दिए। यहाँ छोटे छोटे कस्बाई नगर में भी जमकर हुई ख़रीदारी धनतेरस पर लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व है ।और लोग नया सामान भी ख़रीदते हैं। बाज़ार में आर्थिक मज़बूती के आसार दिखाई दे रहे। इससे व्यापारी जगत और दुकानदारों को अधिक विक्रय का मौक़ा मिलता है ।और आर्थिक व्यवस्था में मज़बूती आती है। हर क्षेत्र में मज़बूती के आसार प्रबल दिखाई दे रहे हैं। कपड़ा बाज़ार दोपहिया वाहन, किराना बाज़ार ,गहने बाज़ार आदि अनेक क्षेत्र में ख़रीदारी हुई ग्रामीण बाज़ार से लेकर शहरी और महानगर तक बाज़ार आम लोगों से भरे हुए दिखाई दिए।