Live India24x7

धान उपार्जन का कार्य 1 दिसम्बर से 19 जनवरी तक

धान उपार्जन नीति के संबंध में बैठक सम्पन्न

शहडोल 23 नवम्बर 2023- कलेक्टर वंदना वैद्य की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन नीति के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि खरीदी केंद्रों में धान उपार्जन हेतु बिजली, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि भारत सरकार द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2023-24 के लिए औसत अच्छी गुणवत्ता के धान का समर्थन मूल्य धान कॉमन हेतु 2183 रूपये समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। बैठक में जिलाआपूर्ति नियंत्रक श्री विपिन पटेल ने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन 1 दिसम्बर से 19 जनवरी 2024 तक किया जाएगा, कृषको के धान उपार्जन कार्य सप्ताह में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार) को प्रातः 8 बजे से शाम 8 बजे तक किया जाएगा एवं कृषक तौल पर्ची सांय 6 बजे तक जारी की जाएगी, जिन कृषको की उपज की तौल अपरिहार्य कारणवश सोमवार से शुक्रवार तक नही हो सकेगी उसकी तौल शनिवार को की जाएगी। उन्होंने बताया कि शनिवार एवं रविवार को शेष स्कंध का परिवहन, भण्डारण, लेखा का मिलान तथा अस्वीकृत स्कंध का अपग्रेडेशन, वापसी की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में बताया गया कि गोदाम, केप स्तर पर गुणवत्ता परीक्षण में पाए जाने वाले नॉन एफक्यू स्कंध का भंडारण उपार्जन समिति द्वारा गोदाम, केप पर नही किया जाएगा, विशेष परिस्थिति में 5 दिवस से अधिक गोदाम, केप पर भंडारण नही किया जाएगा।

बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन पटेल, सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक, केंद्र प्रभारी सहित अन्य संबंधी अधिकारी उपस्थित थें।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज