Live India24x7

बिडवाल बिल्केशवर मंदिर के पास हुआ एक्सीडेंट

धार । ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा ।

बदनावर । कोटेश्वर मेला देखने जा रहे मोटरसाइकल का आमने सामने सीधा एक्सीडेंट हो गया जिसमें 6 लोगों को गंभीर अवस्था में बदनावर भेजा गया है। जिसमें से एक व्यक्ति की हालत अत्यधिक गंभीर बतायी जा रही है। एक मोटरसाइकल कोटेश्वर से आ रही थी तो दूसरी कोटेश्वर जा रही थी । एक्सीडेंट आमने सामने टकराने से हुआ है।एम पी11. एम वी. 0769 व एम पी.11. एन. डी.9417 इन दोनों वाहनों में आमने सामने टक्कर हुई है। पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई हैं । जिनका एक्सीडेंट हुआ वे लोग कहाँ के हैं। वाहन चोटियाँ बालोंद , पटोलीया के पत्ते पर रजिस्टर्ड हैं ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज