Live India24x7

लडकियों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक 

 खरगोन – झिरन्या ब्लाक मे सिनर्जी संस्थान के द्वारा और एस.बी.आई. फाउंडेशन के सहयोग से खरगोन जिले के झिरनिया ब्लॉक में चल रहे एस.बी.आई संजीवनी क्लीनिक ऑन व्हील्स कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 27.11.23 को आदिवासी छात्रवास आभापुरी में लडकियों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक जिसमे 203 लडकियों ने सहभागिता की गई, पप्पू पवार के द्वारा लडकियों को बताया गया की नियमित स्नान करें: नियमित रूप से स्नान करने से शरीर के कीटाणु, धूल, अशुद्धि नष्ट होती है, हाथ धोते रहें: संक्रमण से बचने के लिए हाथों को साबुन से धोना रोज की आदत बना लें, साफ कपड़े पहनें: साफ कपड़े पहनने से आप खुद को स्वच्छ और ताजगी भरा महसूस करेंगे, नाखून काटें: संक्रमण को रोकने के लिए नाखूनों को नियमित रूप से काटना आवश्यक है, दांतों की सफाई: दिन में कम से कम दो बार दांत साफ करें,स्वच्छ वातावरण बनाएं: अपने आसपास के वातावरण को साफ और स्वच्छ रखें, जैसे कि घर, और अपने काम के स्थान को, सकारात्मक सोच रखे सकारात्मक सोच रखना आपकी मानसिक स्वच्छता के लिए फायदेमंद है,नकारात्मकता से बचें,ध्यान लगाएं: ध्यान करने से मानसिक स्वच्छता में सुधार होता है ,सामाजिक व्यवहार में सभ्य रहें: सामाजिक स्वच्छता के लिए सभ्य व्यवहार करें, स्वच्छता को रूटीन में शामिल करें: अपने आस-पास के स्थानों को साफ रखने को अपने रूटीन में शामिल करें, स्वस्थ रहने का माध्यम: स्वच्छता अपनाकर हम खुद को रोगों से बचा सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं। यह बीमारियों के प्रसार को रोकता है और अच्छे स्वास्थ्य को सुरक्षित रखता है। कार्यक्रम में सिनर्जी संस्थान से पोग्राम कोऑर्डिनेटर पप्पू पवार, रोशन सोलंकी, और हॉस्टल की अधीक्षिका परमिला मेडम, खुशबु तोमर,निकिता श्रीवास, वर्षा झाला,नेहा राठौर और आदि स्टाफ उपस्थित रहे l

liveindia24x7
Author: liveindia24x7