Live India24x7

Search
Close this search box.

स्वास्थ्य, स्वच्छता व खेलकूद संबंधी गतिविधयों की जिला कलेक्टर ने कीं समीक्षा समय-सीमा की बैठक में जिला कलेक्टर ने बेहतर सेवाएं देने के लिए दिए निर्देश 

जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा ने मंगलवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लीं। बैठक में सभी विभागों के कार्यों की जानकारी और योजनाओं की प्रगति के संबंध में चर्चा कर विभागीय स्तर पर प्राप्त आवेदनों और समस्याओं के निराकरण करने की बात कही। जिला कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों से सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने की बात पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो, ताकि लोगों में विश्‍वास की भावना बनी रहें बैठक में जिला कलेक्टर श्री शर्मा ने पांढुर्ना जिले के अधिकारियों से सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण की कार्यवाही पूर्ण करने और 50 दिनों से अधिक समय से लंबित शिकायतें आवेदकों की संतुष्टि के आधार पर प्राथमिकता से बंद कराने के निर्देश दिए। संबल योजना के लंबित प्रकरणों के संबंध में चर्चा कर एसडीएम और जनपद सीईओ को लंबित प्रकरणों का निराकरण करने कहा। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पांढुर्ना व सौंसर अनुभाग के मॉडल गांवों की समीक्षा कर यहां स्वच्छता संबंधी निर्धारित मापदंडों के अनुरूप कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वसहायता समूह के गठन की जानकारी लेकर समूहों के माध्यम से गणवेश तैयार किए जाने और लंबित भुगतान के संबंध में निर्देश दिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से टीकाकरण के संबंध में चर्चाकर आगामी दिसंबर महीने में शून्य से पांच वर्ष आयु तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की कार्ययोजना तैयार करने कहा। साथ ही टीकाकरण शिविर आयोजित कर संबंधित अमले के माध्यम से शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलेक्टर का खेलकूद पर भी फोकस रहा। उन्होंने खेल अधिकारियों से खेलकूद संबंधी गतिविधियों पर चर्चा कीं और जिला स्तर पर खेलकूद का स्वरूप तैयार करने एवं नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में निर्देश दिए। इन प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा व समीक्षा के अलावा जिला कलेक्टर ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के पालन के संबंध में भी जानकारी लेकर अधिकारियों को विभाग के माध्यम से बेहतर सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिये।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज