सोलहवें राउंड में त्योंथर विधानसभा के भाजपा को कितने वोटो से पछाड़ा कांग्रेस ने, जाने क्या है अभी तक के परिणामत्योंथर विधानसभा- त्योंथर विधानसभा में कुल 2,16,186 मतदाताओं की संख्या है जिसमे 1,13,756 मतदाता पुरुष और 1,02,428 मतदाता महिलाये शामिल है। इसके आलावा इसमें 2 अन्य भी शामिल है। अगर हम वोटिंग की बात करे तो यहाँ पर लगभग 68.66% वोटिंग हुई है जिसमे 65.37% पुरुषों और 72.31% महिलाओ द्वारा वोटिंग की गई है। इस विधानसभा से कई नामचीन चेहरे चुनाव लड़ रहे है जिसमे से विंध्य क्षेत्र का सबसे बड़ा चेहरा भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी जो कि पहले कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके है। और इसने सामने है कांग्रेस प्रत्याशी रामा शंकर सिंह पटेल जिनका काफी नाम है।
सोलहवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी 4629 वोटो से कांग्रेस प्रत्याशी रमाशंकर सिंह पटेल से आगे है।
भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी – 58176
कांग्रेस प्रत्याशी रमाशंकर सिंह पटेल – 53547
बहुजन समाज पार्टी देवेन्द्र सिंह – 23792