Live India24x7

Search
Close this search box.

झिरन्या मे आज / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिरन्या में 10 दिसंबर से आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान के

जिला ब्यूरो विजेंद्र रोकड़े खरगोन

खरगोन – सम्बन्ध में डॉक्टर नरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में बीसीएम हरिशंकर कोचक द्वारा समस्त एएनम सीएचओ आशा सहयोगिनी आशा कार्यकर्ता आईसीडीएस से समस्त सुपरवाइजर को पल्स पोलियो का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें बताया गया कि पल्स पोलियो अभियान 3 दिन तक रहेगा दिनांक 10, 11 एवं 12 दिसंबर को रहेगा जिसमें प्रथम दिन बूथ पर बैठकर दवाई पिलाई जाएगी एवं दूसरे एवं तीसरे दिन घर-घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी। उक्त प्रशिक्षण में बीईई विमला सोलंकी, बीपीएम जितेंद्र रावत,एन एम ए मुकेश श्रीवास्तव, एम आई आर एस जमरा, आईसीडीएस के सुपरवाइजर, समस्त सेक्टर सुपरवाइजर समस्त एएनएम, समस्त सीएचओ एवं आशा सहयोगिनी और आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7