खरगोन जिला ब्यरो विजेंद्र रोकडे
आभार सभा में क्षेत्र वासियों का प्यार देखकर हुई भावुक…
खरगोन – झिरन्या भीकनगांव विधानसभा मैं लगातार तीसरी बात विधायकी हासिल करने के बाद कांग्रेस के गढ़ झिरन्या में विशाल विजय जुलूस निकालकर क्षेत्र की जनता का माना आभार जुलुस के तत्पश्चात संत श्री सेवालाल चौराहे पर आभार सभा को संबोधित करते समय खुशी के मारे श्री मति झूमा सोलंकी हुई भावुक… संबोधित करते हुए कहा कि कहा आप सब ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया है उसकी में हमेशा ऋणी रहूंगी ।
और आप सबसे जो- जो वादे विकास के वादे किए हैं वह पूरे करने के प्रयास करूंगी साथ ही आपके हर सुख दुख में आप जब भी आवाज लगाओगे मैं खड़ी रहूंगी हम सब मिलकर प्रेम सद्भावना भाईचारे से क्षेत्र का विकास करेंगे आप सब ने आज तक कांग्रेस को इतनी मजबूती से जिंदा रखा आप कांग्रेस की रीड की हड्डी हैं मैं आशा करती हूं कि आप हमेशा भी इसी तरह आगे मेरा साथ दोगे और कांग्रेस के लिए सदैव तत्पर खड़े रहेंगे।
इसी तरह डॉक्टर डी एस सिंह सोलंकी ने भी क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए सबका आभार माना और कहा कि हम सब मिलकर विधायक जी के साथ में क्षेत्र में विकास करेंगे और कंधे से कंधे मिलाकर आपके साथ हर परिस्थिति में खड़े रहेंगे ।
इसी तरह स्वागत के रुप में युवक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र यादव ने भी सभी क्षेत्रवासियों का आभार मानते हुए विधायक श्रीमती सोलंकी के लिए दो पंक्तियां कहीं कि जहां हर सर झुक जाऐ वही मंदिर है,
जहां हर नदी समा जाऐ वही समंदर हैं।
जिंदगी की जंग में युद्ध तो बहुत है,
जो हर जंग जीत जाए वही सिकंदर है।।
इसी तरह मंच का संचालन कांग्रेस जिला महामंत्री श्री बसंत अग्रवाल जी ने करते हुए क्षेत्र के मतदाताओं के लिए दो लाइनें बोली जो कि इस प्रकार है कि…
सिकंदर कभी हालात के आगे नहीं झुकता, तारा टूट भी जाए तो कभी जमीं पर नहीं गिरता। गिरते हैं हजारों दरिया समंदर में ,पर कभी कोई समंदर दरिया में नहीं गिरता।। इन्ही दो लाइनों के साथ भावुकता से सभी क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी का स्वागत करवाया।
विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी जी के साथ उनकी बड़ी बहन श्री मति शीला जवान सिंह पटेल जी उनकी, जिला कांग्रेस के गणपति परसाई मुकेश महाजन जी , भिकन गांव से ब्लॉक अध्यक्ष श्री आत्मा राम पटेल, सुरेंद्र सिंह जी, महेश वर्मा जी, डॉ रिसब पगराज,सकिल पलवान,
स्वागत में सर्वप्रथम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तीनों श्री सरवन जी नायक, श्री राम सिंह जी पटेल, श्री मुकेश जी घटे तत्पश्चात युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तीनों महेंद्र यादव प्रवीण सिंह तोमर जयंत परमार बलवीर सिंह भाटिया,जिला पंचायत सदस्य निर्मल लोहारे ने बड़ी माला से स्वागत किया।

Author: liveindia24x7



