09.12.23 देवास ब्यूरो चीफ कन्नौद से शैलेंद्र पांचाल
पति-पत्नी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और बच्चे के साथ राजी खुशी एक साथ न्यायालय से घर की ओर रवाना हुए कन्नौद मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन एवं प्रभात कुमार मिश्रा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण देवास के मार्गदर्शन में दिनांक 09.012.2023 को अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर सत्र न्यायाधीश श्री डी.एस. मंडलोई द्वारातहसील न्यायालय कन्नौद में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया गया।उक्त जानकारी एडवोकेट शैलेंद्र पांचाल ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत मैं कुल 92 प्रकरणों का निराकरण आपसी समझौते राजीनामा से हुआ जिसमें 1,13,48,434 का अवार्ड प्राप्त हुआ । इस अवसर पर श्रीमति मीना शाह व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड कन्नौद, श्रीमति नंदिनी उईके व्यवहार कनिष्ठ खंड कन्नौद,श्रीमति हर्षिता सोनी व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड कन्नौद एवं श्री मनोज भंवर अध्यक्ष अभिभाषक संघ,कन्नौद न्यायालय में नेशनल लोक अदालत के अवसर पर तहसील विधिक सेवा समिति कन्नौद के अध्यक्ष श्री डी. एस. मंडलोई द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया पैरालीगल वॉलिंटियर्स श्री शाहरूख खान, दिलीप बेनीवाल सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर अनिल रजक, सहित समस्त अभिभाषकगण तथाअन्य विभागों से आए अधिकारीगण एवं समस्त न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे।आयोजित नेशनल लोक अदालत में विभिन्न प्रकरणों में राजीनामा से सफल हुए एवं विभिन्न पक्षकारों को आयोजित नेशनल लोक अदालत में लाभप्राप्त हुआ। जिसमें श्री डी.एस. मंडलोई अपर सत्र न्यायाधीश न्यायालय कन्नौद में सफल रजीनामा कुल 36 हुए जिसमें 95, 29,710 का रुपए का अवार्ड प्राप्त हुए । तथा श्रीमति मीनाशाह व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड न्यायालय कन्नौद में कुल 35 प्रकरणों में सफल राजीनामा हुए जिसमे 574000 रुपए का अवार्ड प्राप्त हुआ। श्रीमति नंदिनी उइके व्यवहारन्यायाधीश कनिष्ठ खंड न्यायालय में सफल प्रकरण की संख्या 13 प्रकरणों में सफल राजीनामा हुआ । जिसमें 2 90,314 का अवार्ड प्राप्त हुआ । एवं श्रीमति हर्षिता सोनी व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड न्यायालय कन्नौद में 18 प्रकरणों में सफल राजीनामा हुआ। जिसमें 9 ,54,410 रू का अवार्ड प्राप्त हुआ। हिंदू मैरिज एक्ट में पति-पत्नी ने एक दूसरे को माला पहनाई मिठाई खिलाई और बच्चे के साथ राजी खुशी एक साथ न्यायालय से घर की ओर रवाना हुए। सफल राजीनामा में उपहार स्वरूप पौधे भी वितरित किए गए। तत्पश्चात् न्यायालय कन्नौद में नेशनल लोक अदालत ना कोई जीता ना कोई हारा की तर्ज पर आपसी समझौते से सफलता पूर्वक संपन्न हुई । उक्त जानकारी बार के मीडिया प्रभारी एडवोकेट शैलेंद्र पांचाल ने दी

Author: liveindia24x7



