Live India24x7

लोक अदालत में मुकदमों का समझौता कर निस्तारण किया गया

ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : आज दिनांक 09.12.2023 को राष्ट्र विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सभी जनपदों में किया गया। जनपद न्यायालय चित्रकूट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन विकास कुमार-प्रथम, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट की अध्यक्षता में किया गया । उक्त आयोजन में राकेश कुमार यादव, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रथम अपर जिला जज, चित्रकूट, दीप नारायण तिवारी विशेष न्यायाधीश, एस.सी.एस.टी. एक्ट, विनीत नारायण पाण्डेय, विशेष न्यायाधीश पाक्सो, नीरज श्रीवास्तव अपर जिला न्यायाधीश, चित्रकूट, फर्रुख इनाम सिद्दीकी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट, संजय कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय, चित्रकूट, सुशील कुमार वर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/त्वरित न्यायालय, चित्रकूट, सूर्य कान्त धर दुबे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेद चित्रकूट, विदुषी मेहा सिविल जज (सी.डि.), सोनम गुप्ता सिविल जज (सी०डि०) /एफ०टी०सी, अंजलिका प्रियदर्शिनी न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रथम चित्रकूट, खुशबू चन्द्रा न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय मानिकपुर, सत्यहरण यादव अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन, दयाशंकर डिप्टी जोनल मैनेजर इण्डियन बैंक प्रयागराज, तुलसीराम अग्रणी जिला प्रबन्धक तथा अन्य बैंकों के प्रबन्धक भी उपस्थित रहे।

उक्त लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश विकाश कुमार प्रथम द्वारा 11 वादों का निस्तारण करते हुये 2300/- रूपये आपसी सुलह समझौते के आधार पर दिलाया गया। कृष्ण यादव, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा 34 वादों का निस्तारण करते हुये 66,45000/-रूपये प्रतिकर के रूप में दिलाया गया, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, चित्रकूट द्वारा 12 वादों का निस्तारण करते हुये 22,67,000/- रूपये आपसी सुलह समझौते के आधार पर वादिया को दिलाया गया एवं कई वर्षों से एक- दूसरे से अलग हुये 6 जोडों आपस में सुलह समझौते के आधार पर एक साथ भेजा गया । अपर जिला जज त्वरित न्यायालय संजय कुमार-V द्वारा 184 वादों का निस्तारण करते हुये मु०-65400/-रूपये अर्थदण्ड वसूला गया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकान्त धर दूबे द्वारा 870 वादों का निस्तारण करते हुये 1,39,940/- रूपये अर्थदण्ड वसूला गया तथा वादी मुकदमा राजू व प्रतिवादी सुखराम चाचा भतीजों निवासी भैसौन्धा थाना भरतकूप के बीच चार वर्ष पूर्व हुये मारपीट के मुकदमें में आपसी सुलह समझौता कराकर आपसी रंजिस को न्यायालय द्वारा समाप्त कराय गया । सिविल जज (सी० डि०) विदुषी मेहा द्वारा 47 फौजदारी वादों का निस्तारण करते हुये 940/- अर्थदण्ड एवं 2 वाद 138NIAct का निस्तारण करते हुये 10,000/- वादी मुकदमा को दिलाया गया, सिविल जज (सी०डि०) / एफ०टी०सी० द्वारा 138 वादों का निस्तारण करते हुये मु०-1960/- रूपये, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम अंजलिका प्रियदर्शिनी द्वारा 123 वादों का निस्तारण करते हुये 2440/- रूपये तथा न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय मानिकपुर खुशबूचन्द्रा द्वारा 85 वादों का निस्तारण करते हुये 1050/- रूपये अर्थदण्ड वसूला गया। इस प्रकार न्यायिक अधिकारियों द्वारा कुल 1512 वादों का निस्तारण करते हुये 91,37,530/- रूपये तथा 41886 मामलों का निस्तारण राजस्व व अन्य विभागों द्वारा किया गया तथा 3,24,88,040/- रूपये प्रतिकर के रूप में वसूला गया ।

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 06.12.2023 से 08.12.2023 तक आयोजित विशेष लोक अदालत (पेटी आफेंस) में कुल 27 वादों का निस्तारण किया गया।फर्रुख इनाम सिद्दीकी, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट के द्वारा बताया गया कि आज राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 43398 मुकदमों का निस्तारण करते हुये 4,16,25,570 /- (चार करोड सोलह लाख पच्चीस हजार पांच सौ सत्तर) रूपये अर्थदण्ड, प्रतिकर व बैंक ऋण वसूली के रूप में वसूल किया गया ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज