Live India24x7

Search
Close this search box.

पति पटवारी पत्नी सिपाही ,दोनों मिलकर कर रहे निजी आराजी में अतिक्रमण मामला जसो थाना के झींगोंदर ग्राम का

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी

सतना-भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार में कर्मचारी इस कदर नेतागिरी करने लगे जैसे कि वही मुख्यमंत्री हो,कर्मचारी संगठन इस कदर हावी हुए की उन्होंने सरकार के खिलाफ मतदान कर सरकार बदलने का दावा ही कर दिया था लेकिन कर्मचारियो की नेतागिरी और गुंडागर्दी से त्रस्त जनता ने कर्मचारियों के खिलाफ मतदान कर भाजपा की सरकार फिर बना दी ,अपेक्षा यह है कि अब भाजपा सरकार इन कर्मचारियों से दायित्यों का निर्वहन करवाएगी सतना जिले के जसो थाना क्षेत्र के झींगोंदर ग्राम निवासी बालमुकुंद पटवारी जोकि रामपुर बघेलान में पदस्थ है इनकी पत्नी प्रियंका मिश्रा महिला थाना सतना में पदस्थ है यह दोनों मिलकर राजस्व और पुलिस विभाग का रौब झाड़कर अपने गांव के पीयूष गौतम की निजी आराजी पर कब्जा जमा रहे है।पीयूष गौतम और उसके पिता हरिनारायण गौतम के नाम पर लगभग 9 एकड़ जमीन है ,पीयूष गौतम इंदौर में जॉब करता है इसी का फायदा उठाकर उसके चचेरे भाई बालमुकुंद गौतम और उनकी पुलिस विभाग महिला थाना सतना में पदस्थ पत्नी मिलकर निजी आराजी की जमीन में जबरदस्ती कब्जा जमा रहे है पीयूष गौतम अपनी निजी आराजी की भूमि में किराये के ट्रेक्टर से जुताई करवाये जब बुवाई करवाने के लिए ट्रैक्टर चालक ज्ञानेंद्र पांडेय पिता अयोध्या पांडेय के पास गए तो ज्ञानेंद्र ने बताया कि बालमुकुंद और उसकी पत्नी मेरे घर आये थे और मुझे धमकी दे रहे थे कि यदि तुमने बुवाई की तो मैं पुलिस में हूँ तुम्हे जेल भिजवा दूंगी जिससे ट्रैक्टर चालक डर गया और उसने बताया प्रियंका मिश्रा द्वारा मुझे बार बार फोन लगाकर धमकाया जा रहा है कि यदि तुम पीयूष का खेत बोने जाओगे तो मैं तुम्हे केश में फंसा दूंगी पीयूष गौतम ने बताया कि बालमुकुंद गौतम ने मेरी सिंचाई की मोटर की चोरी भी कर ली है जिसकी शिकायत मैने जसो थाने में कर दी है प्रियंका मिश्रा पुलिस विभाग में है और उसने जमीन कब्जा करने के लिए जसो थाने में आवेदन देकर जमीन मालिको पर दबाव बनाया जा रहा है ताकि यह डरकर इंदौर भाग जाए और हम जमीन में कब्जा कर ले। हमारे सहयोगी पत्रकार भरत गर्ग द्वारा जब इस संबंध में प्रियंका मिश्रा से फोन के माध्यम से जानकारी चाही गई तो उन्होंने पुलिस का रौब झाड़ते हुए अभद्रता पूर्वक बात करते हुए गाली गलौज पर उतर आई,अब यह एक गंभीर सवाल है कि अपने पद का दुरुपयोग करनेवाली पुलिस विभाग में पदस्थ महिला के रुतवे इतने क्यो बढ़े है कि कोई पत्रकार इनसे कोई सवाल नही पूंछ सकता न कोई जानकारी ले सकता,क्या यह पोलिस में पदस्थ हो गई तो पत्रकारो से बदसलूकी करेंगी बालमुकुंद और उनकी पत्नी प्रियंका दोनों शासकीय सेवा में है इनके द्वारा अपने पदों का दुरुपयोग कर पीड़ित पीयूष गौतम को परेशान किया जा रहा है।शासन प्रशासन से अपेक्षा है कि अपने पदों का दुरुपयोग करनेवाले इन शासकीय सेवको पर विधि सम्मत कार्यवाही सुनिश्चित करे ताकि आमजनता का पुलिस प्रशासन पर भरोसा कायम रह सके

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज