Live India24x7

ग्रह ग्राम देवगाँव में प्रधान अध्यापक ईश्वर लाल झारिया के सेवा निवृत्त समारोह का आयोजन

मंडला। जिले के जन शिक्षा केंद्र देवगांव संकुल केंद्र सिंगारपुर विकासखंड मोहगांव के अंतर्गत आने वाली एकीकृत माध्यमिक शाला डोंगरगांव से ईश्वर लाल झारिया 30 नवंबर को अपनी शासकीय सेवा से निवृत हुए हैं उनके आग्रह पर दिनांक 11/12/2023 को उनके सेवानिवृत्ति समारोह में उनके गृह ग्राम देवगांव में उपस्थित होते हुए सेवानिवृत्त शिक्षक नंदकिशोर दुबे, राम कृपाल चौकसे, राम नारायण सोनी, बी एस चीचाम, श्री उईके सेवानिवृत शिक्षक डोंगरगांव वि ख मोहगांव जन शिक्षक दिनेश कुमार बैरागी जन शिक्षा केंद्र देवगांव विकासखंड अकादमिक सामान्यक नरेश पटेल जनपद शिक्षा केंद्र मोहगांव प्रभारी संकुल प्राचार्य संकुल केंद्र मोहगांव दीपक कछवाहा, शाउमावि सिंगारपुर प्रभारी प्राचार्य जय बैरागी, पत्रकार हीरा सिंह उइके, पत्रकार इन्द्रमेंन मार्को सहित अन्य शिक्षक गण एवं नागरिकों ने उपस्थित होकर उनको और परिवारजनों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज