Live India24x7

पडरभटा धान खरीदी केंद्र प्रारंभ

कटनी से लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ जगदंबा पाठक की रिपोर्ट

कटनी पड़रभटा दान खरीदी केंद्र दिनांक 10 से प्रारंभ हो चुका है जिसमें किसानों द्वारा अपनी अपनी धान स्लॉट बुक के हिसाब से खरीदी केंद्र में लाई जा रही है जिसमें किसानों को धार लेट ही तुरंत ही उनकी धान की तौलाई की जाती है और किसानों को बैठने रुकने पानी अन्य व्यवस्थाओं खरीदी केंद्र में ही उपलब्ध है खरीदी केंद्र में किसानों द्वारा बताया गया कि हमारी धन समय पर ही घुल जाती है एवं रिकॉर्ड में दर्ज हो जाती है हमें इस खरीदी केंद्र पर किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है पड़रभटा खरीदी प्रभारी द्वारा बताया गया कि हमारा केंद्र दो दिन पूर्व चालू हो चुका है जिसमें स्लॉट बुकिंग के हिसाब से किसानों की तौलाई की जाती है अभी तक हमारा खरीदी केंद्र में लगभग 4000 किवट्ल धान की तोले हो चुकी है और लगभग 50 किसने की धान अभी भी स्टॉक में रखी हुई जिसकी तलाई लगातार निरंतर चालू है

 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज