कटनी से लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ जगदंबा पाठक की रिपोर्ट
कटनी पड़रभटा दान खरीदी केंद्र दिनांक 10 से प्रारंभ हो चुका है जिसमें किसानों द्वारा अपनी अपनी धान स्लॉट बुक के हिसाब से खरीदी केंद्र में लाई जा रही है जिसमें किसानों को धार लेट ही तुरंत ही उनकी धान की तौलाई की जाती है और किसानों को बैठने रुकने पानी अन्य व्यवस्थाओं खरीदी केंद्र में ही उपलब्ध है खरीदी केंद्र में किसानों द्वारा बताया गया कि हमारी धन समय पर ही घुल जाती है एवं रिकॉर्ड में दर्ज हो जाती है हमें इस खरीदी केंद्र पर किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है पड़रभटा खरीदी प्रभारी द्वारा बताया गया कि हमारा केंद्र दो दिन पूर्व चालू हो चुका है जिसमें स्लॉट बुकिंग के हिसाब से किसानों की तौलाई की जाती है अभी तक हमारा खरीदी केंद्र में लगभग 4000 किवट्ल धान की तोले हो चुकी है और लगभग 50 किसने की धान अभी भी स्टॉक में रखी हुई जिसकी तलाई लगातार निरंतर चालू है