लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक जनपद-चित्रकूट वृंदा शुक्ला के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं पुलिस उपाधीक्षक एलआईयू अनुज मिश्र के निकट पर्यवेक्षण में ए.एस. चेक टीम बांदा, डॉग स्क्वॉयड टीम, एलआईयू टीम चित्रकूट एवं न्यायालय सुरक्षा की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से माननीय न्यायालय, न्यायालय परिसर, लॉकअप चित्रकूट आदि की सघन चेकिंग करायी गयी। चेकिंग के दौरान कोई भी आपत्तिजनक/ संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।