ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम
चित्रकूट: अधिवक्ता संघ के चुनाव में आज नामांकन पत्र दाखिल करने का पहला दिन है वहीं कचहरी परिसर में एक बैठक आयोजित हुई जिसका संचालन नरेन्द्र सिंह लल्ला एडवोकेट ने किया वरिष्ठ अधिवक्ता आनन्द मिश्रा ने कहा कि कचहरी परिसर में एक डाकघर के फ्रेंचाइजी की जरूरत है जिसमें निर्वाचित होने वाले अध्यक्ष को पहल करनी चाहिए। वहीं एडवोकेट काउंसिल के जिला प्रभारी रामप्रकाश पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ता संघ चुनाव एक पर्व है यहां सभी अधिवक्ता एक हैं। चुनाव में आपसी समंजस और एकजुटता जरूरी है। चुनाव आते जाते रहते हैं। अधिवक्ता बुद्धजीवी समाज से आता है जिस प्रत्यासी ने अधिवक्ता हित मे काम किया होगा वह चुनाव जीतेगा जो चुनाव में सफल नहीं होता उसको निराश न हो कर निःस्वार्थ अधिवक्ता हितों पर कार्य करे आगामी चुनावों पर सफलता मिलती हैं कचहरी परिसर में लाइब्रेरी, महिला अधिवक्ताओं के लिए एक सेड, डाकघर फ्रेंचाइजी, आदि महत्व पूर्ण जरुरते है। जिसकी मांगे काफी समय से चली आ रही हैं लेकिन पूरी नहीं होने से अधिवक्ताओं में एक रोष व्याप्त है कुंवर रोहित सिंह ने कहा कि कचहरी परिसर में एक सुलभ शौचालय निर्माण की जरूरत है जो केवल अधिवक्ताओं हेतु प्रयोग किया जावे। बैठक में शामिल प्रमुख रूप से जितेन्द्र उपाध्याय, अनिल त्रिपाठी, अलौकिकानन्द मिश्रा, विकास निगम , पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मण त्रिपाठी,विनीत पयासी,कमलकांत, पूर्व कोषाध्यक्ष देवशरण मिश्रा, पूर्व उपाध्यक्ष अरुण टाइगर, सुरेन्द्र पयासी, लवकुश गौतम, पूर्व प्रवक्ता लक्ष्मण कुशवाहा, त्रिभुवन सिंह यादव, आशीष यादव, धर्मराज सिंह, अनूप गुप्ता, माधव विश्वकर्मा, आशीष शुक्ला, केके मिश्रा, कुशल पाण्डेय, अभिषेक कश्यप, अजीत कुमार, राम सिंह, सहित आधा सैकड़ा अधिवक्ता मौजूद रहे।