गुना जिले की चारों विधानसभा सीटों से निर्वाचित हुए विधायकगणों ने आज अपनी विधानसभा में उपस्थिति दर्ज कराई। राजधानी भोपाल पहुंचे राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह, बमोरी विधायक ऋषि अग्रवाल और गुना विधायक पन्नालाल शाक्य एवं चौरा से प्रियंका मीणा ने विधानसभा पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। चांचौड़ा विधायक श्रीमती प्रियंका मीना पैंची दो दिन पहले ही उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। जानकारी के अनुसार विधानसभा परिसर में बनाए गए स्वागत कक्ष में विधायकों के प्रमाणपत्र की जांच होने के बाद उनके परिचय पत्र बनाए जा रहे है। डिजिटल सिग्रेचर लिए जा रहे हैं एवं ब्लड ग्रुप के साथ मेडिकल परीक्षण करने के साथ अन्य जानकारियां दी जा रही है।