Live India24x7

गरीब जनता व महिलाओं को रोजगार का लालच देकर ठगी से लाखों रुपया वसूलने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार 

ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में थाना मारकुण्डी एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा गरीब जनता व महिलाओं को रोजगार का लालच देकर कूटरचित दस्तावेज दिखाकर जालसाजी कर धोखा देकर बेईमानी पूर्वक लाखों रुपया वसुलने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है  उल्लेखनीय है दिनाँक 14.12.2023 को थाना मारकुण्डी में प्रहलाद विश्वकर्मा पुत्र शिव प्रसाद निवासी डोडामाफी थाना मारकुण्डी जनपद चित्रकूट ने अभियुक्तगणों द्वारा गरीब जनता व महिलाओं को रोजगार का लालच देकर कूटरचित दस्तावेज दिखाकर जालसाजी कर धोखा देकर बेईमानी पूर्वक लाखों रुपया वसूलने वालो के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया जिस पर थाना मारकुण्डी में मु0अ0सं0 35/023 धारा 420,406,468,471 भादवि बनाम 1. श्याम महतो पुत्र महेन्द्र महतो निवासी रीगापिपरा थाना रीगा जनपद सीतामणि, बिहार 2. अरविन्द्र रजक पुत्र शंकर रजक निवासी विशुनपुर थाना टढवा जनपद औरंगाबाद बिहार 3. अनिल रजक पुत्र अगनू निवासी खुजरी टीका जनपद औरंगाबाद,बिहार 4. कमल पासवान पुत्र त्रिवेणी पासवान निवासी बेगाही थाना टढवा जनपद औरंगाबाद, बिहार पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा साक्ष्य संकलन व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष मारकुण्डी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये उपरोक्त के क्रम में दिनाँक 14.12.023 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित 04 अभियुक्तगणों को मुखबिर खास की निशादेही पर मजरा दीपू कोलान बहद ग्राम किहुनिया से मारकुण्डी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 04 अदद आधार कार्ड, 01 अदद एटीएम कार्ड, 01 ड्राइविंग लाइसेन्स, 80 बिजटिंग कार्ड , 04 अदद मोबाइल फोन(03 एण्ड्रोयड व 01 कीपैड मोबाइल)व कुल 59,100 रुपये नगद बरामद हुआ पूंछतांछ में अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग कई दिनों से मारकुण्डी क्षेत्र के कई गाँव में घूम-घूम कर मोगरा अगरबत्ती में रोजगार देने के नाम पर प्रति व्यक्ति का 600 रुपये में रजिस्ट्रेशन कर उन्हे एक प्लास्टिक की चटाई यह कहकर देते थे कि इसी पर माल रखकर मोगरा अगरबत्ती की पैकेटिंग करनी है। इसी तरह से हम चारो ने क्षेत्र के सैकड़ो लोगों का पैसा लेकर उनका रजिस्ट्रेशन कर रखा था कि आज हम लोग पास वाले गाँव छेरिहा खुर्द में जा रहे थे कि पुलिस द्वारा दीपू कोलान के पास पकड़ लिए गये।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज