ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम
चित्रकूट :नामांकन प्रक्रिया के साथ जिला बार संघ चुनाव का बिगुल बज गया। जिला बार संघ चुनाव मे अध्यक्ष तथा महासचिव पद के लिए *एड मनोज कुमार कंचनी* ने अपने साथ एड अनिल कुमार, एड उमेश कुमार, एड पुष्पराज सिंह, एड कुशल पांडेय, एड विनीत सिंह, एड निलेश उपाध्याय सहित सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला बार संघ के एक वर्षीय चुनाव के लिए आज कचहरी स्थित जिला बार संघ कार्यालय पर जिला बार संघ अध्यक्ष एवं सचिव पद के दावेदारो के रूप मे विभिन्न प्रत्याशियो ने मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रपाल पाल व एल्डर कमैटी के अन्य पदाधिकारियो की मौजूदगी मे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।