Live India24x7

अयोध्या से आए निमंत्रण रूपी अक्षत गांव-गांव पहुंचे

लाईव इंडिया ब्यूरो चीफ जगदंबा पाठक कटनी मध्य प्रदेश

 

कटनी अयोध्या से भगवान श्री राम के मंदिर में स्थापना जोकि 22 जनवरी 2024 को होना तयअवसर पर संपूर्ण भारत में भेजे जा रहे निमंत्रण रूपी अक्षत जो कि आज ग्राम पौनियांपहुंचे जिसमें ग्राम के समस्त नागरिक जनता महिलाओं बच्चों द्वारा अयोध्या से आए अक्षतों का बैंड बाजे के साथ अक्षत कलश लेकर बावली बजरंगबली मंदिर से गांव की समस्त गलियों से होते हुए गांव के मंदिर में श्री राम जानकी के समक्ष अक्षत कलश को विधवत पूजन कर रखा गया भव्य जुलूस के साथ भगवान राम लक्ष्मण श्री जानकी की विधिवत्त सजा कर रैली के रूप में अयोध्या से आए अक्षत कलश को पूरे गांव में घुमाया गया जिसमें सभी लोग पटाके फोड़ते हुए नाचते गाते हुए जुलूस के रूप में भ्रमण किया गया जिसमें बजरंगबली मंदिर के महाराज श्री श्री दौलत पुरी महाराज जी एवं मंदिर के पुजारी विनोद मिश्रा जी द्वारा यह बताया गया कि यह अक्षत 15 जनवरी तक हर हिंदू घर में पूरे गांव में बांटे जाएंगे सभी से अयोध्या पहुंचने की निवेदन किया जाएगा

liveindia24x7
Author: liveindia24x7