Live India24x7

19 दिसंबर को जिले की इन ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर

खरगोन – केन्द्र सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए 19 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले की 22 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर खरगोन जनपद की ग्राम पंचायत सांईखेड़ा और डोंगरगांव में, बड़वाह जनपद की ग्राम पंचायत मेहंदीखेड़ा और बड़ेल में, कसरावद जनपद के ग्राम साटकूर और पथोरा में, महेश्वर के ग्राम मेलखेड़ी और सेल में, भीकनगांव जनपद के सुर्वा कोयड़ा और सतवाड़ा में, गोगावां जनपद के ग्राम कोठा खुर्द और कोठा बुजुर्ग में, सेगांव जनपद के ग्राम सांगवी और पनवाड़ा में, भगवानपुरा जनपद के ग्राम काबरी में वन चौकी परिसर में और भुलवान्या ग्राम पंचायत में, सनावद सर्कल के ग्राम बांगरदा और कोटल्याखेड़ी में तथा झिरन्या जनपद के ग्राम पुनासला और पिपरखेड़ नाका में तथा पिपलगोन सर्कल के ग्राम लैपा एवं भट्याणबुजुर्ग में शिविर आयोजित होंगे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज