जिला संवाददाता शाहनवाज खान शानू
कानपुर देहात भोगनीपुर शाहजहाँपुर के नेहरू इंटर कालेज में ईट उठाने से मन करने पर दबंग शिक्षक ने नाबालिग छात्र को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित छात्र ने शिक्षक के खिलाफ थाने में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है सटटी गाँव निवासी मोहम्मद रियाज का पुत्र मोहम्मद समीर शाहजहाँपुर के नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र है। शनिवार को छात्र कालेज में पढाई करने गया था तभी पढाई के दौरान कालेज के शिक्षक अंकित चौहान ने छात्र समीर से कालेज परिसर में ईटें इकठ्ठा करने को कहा। छात्र द्धारा ईटे उठाने से मना करने से खफा शिक्षक अंकित चौहान ने गाली गलौज करते हुए लात घूँसों से मारपीट कर दी। छात्र का आरोप है कि शिक्षक अंकित चौहान ने कान में जोरदार थप्पड़ जड़ दिया जिससे छात्र के कान का पर्दा फट गया। सुनाई देना बंद हो गया। पीड़ित छात्र ने सटटी थाने में शिक्षक के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई। मामले में सटटी थानाध्यक्ष शिवशंकर ने बताया कि छात्र समीर का शिकायती पत्र मिला है छानबीन की जा रही है मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी