धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा
बदनावर,कड़ोदकला श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त आज कड़ोद कला मंडल की बैठक की गई जिसमें मंडल के साहबनगर, इंद्रावल, पांदा, पाना, खिलेड़ी, फुलेडी, बैगन्दा, सिलोदा, तारोद एवं टकरावदा गांव से संघ के स्वयंसेवक उपस्थित रहे बैठक में मंडल से आए ग्रामवासियों को अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश वितरित किए गए, इस अवसर पर स्वयंसेवक से चर्चा कर बताया गया कि प्रत्येक घर पर पूजित अक्षत पहुँचाना है और समाज को संगठित रूप से प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के साथ गाँव में समिति बनाकर हर घर पूजित अक्षत पहुँचाना है उल्लास के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के संदेश को पहुँचाना है ।समाज के लिए स्वयंसेवक को निरंतर कार्य करते रहना है और सर्व समाज को साथ में लेकर चलना है इस प्रकार मंडल स्तरीय बैठक में संघ के स्वयंसेवकों को कार्य करना है बैठक की अध्यक्षता पंडित विपिन जी व्यास द्वारा की गई एवं राम जन्मभूमि के संघर्ष के इतिहास एवं आगामी कार्य योजना की जानकारी संघ के खंड कार्यवाहक जितेंद्र धाकड़ द्वारा दी गई