ब्यूरो चीफ हुकुम टीकम रायसेन
जिले में तापमान में आ रही गिरावट के दृष्टिगत कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा अधिकारियों को रैन बसेरों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में एसडीएम श्री मुकेश सिंह द्वारा रायसेन नगर में स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण करते हुए सर्दी से बचाव हेतु उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने रजिस्टर का अवलोकन किया और ठहरे हुए नागरिकों की जानकारी लेते हुए कर्मचारियों को निर्देश दिए की रात्रि में तापमान में अधिक गिरावट होने से सर्दी बढ़ रही है। इसलिए सर्दी से बचाव हेतु आवश्यक इंतजाम किए जाए। एसडीएम ने नागरिकों से भी चर्चा कर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।