Live India24x7

भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती पर निःशुल्क सुषेण संजीवनी शिविर का शुभारंभ किया गया

ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी 

सतना/नागोद:माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” के मंशानुरूप मधुरिमा सेवा संस्कार फाऊंडेशन द्वारा आज नागोद में निशुल्क सुषेण संजीवनी शिविर का आयोजन डा.स्वपना वर्मा की अगुवाई में शुरु किया गया उन्होने बताया यह शिविर उन गरीब वंचित लोगो के लिए है जो जांच करवाने व दवा खरीदने में सक्षम नहीं हैं उन्होने इस शिविर के क्लिनिक का फीता एक साधारण महिला सगुनिया बाई से खुलवाकर शुरूवात की साथ ही डा.वर्मा ने सभी से आग्रह किया कि आप लोग अनेकों गावो से आए हुए हैं इसलिए आप लोगो का दायित्व बनता है कि आप लोग अपने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दें एवं उन्हें यहां तक पहुंचने में सहयोग प्रदान करें ताकि उनका इलाज आसानी से हो सके और वह स्वस्थ लाभ प्राप्त कर सकें आप लोग इस पुण्य के भागीदार बने हम उनके लिए इस शिविर के माध्यम से निशुल्क रूप से चिकित्सा सेवा प्रदान करेंगे जिसके तहत डाक्टर द्वारा जांच, पैथालॉजी जांच व दवाइया सामिल है साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच की जा रही हैं।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज