Live India24x7

सन गार्डन पहुंचे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत

जिला संवाददाता शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के जहांगीरपुर स्थित सन गार्डन में कैबिनेट मंत्री के स्वागत के लिए बैठक का आयोजन किया गया सन गार्डन के प्रोपराइटर हबीबुल हसन उर्फ गुड्डू भाई ने फूल माला पहनकर कैबिनेट मंत्री जी का स्वागत किया यहां कैबिनेट मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा की योगी सरकार ने जो कहा वो किया है गरीबों को उनका हक दिया गया हमारी सरकार में जातिवाद में विश्वास नहीं रखते बिना किसी भेदभाव के हमेशा तात्पर है उन्होंने कहा कि दो ही जातियां हैं एक अमीर एक गरीब जातिगत को लेकर अगर हमारे मन में कोई बात आएगी तो हम सिर्फ और सिर्फ गरीबों के लिए काम करेंगे इस मौके पर प्रोपराइटर हबीबुल हसन उर्फ गुड्डूभाई,मैनेजर कमलेश सक्सेना ,जेई अरविंद कुमार ,कलाम ,हरिओम गुप्ता ,सुरेश चंद्र कटियार , सर्वेश, काजिम, ओमप्रकाश चंद्रशेखर, शिवम ,लोकेंद्र, लालू,आरिफ,शानू,राजा, कल्याण सिंह,अनीस अहमद,नाजिम,

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज