जिला संवाददाता शाहनवाज खान शानू
कानपुर देहात भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के जहांगीरपुर स्थित सन गार्डन में कैबिनेट मंत्री के स्वागत के लिए बैठक का आयोजन किया गया सन गार्डन के प्रोपराइटर हबीबुल हसन उर्फ गुड्डू भाई ने फूल माला पहनकर कैबिनेट मंत्री जी का स्वागत किया यहां कैबिनेट मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा की योगी सरकार ने जो कहा वो किया है गरीबों को उनका हक दिया गया हमारी सरकार में जातिवाद में विश्वास नहीं रखते बिना किसी भेदभाव के हमेशा तात्पर है उन्होंने कहा कि दो ही जातियां हैं एक अमीर एक गरीब जातिगत को लेकर अगर हमारे मन में कोई बात आएगी तो हम सिर्फ और सिर्फ गरीबों के लिए काम करेंगे इस मौके पर प्रोपराइटर हबीबुल हसन उर्फ गुड्डूभाई,मैनेजर कमलेश सक्सेना ,जेई अरविंद कुमार ,कलाम ,हरिओम गुप्ता ,सुरेश चंद्र कटियार , सर्वेश, काजिम, ओमप्रकाश चंद्रशेखर, शिवम ,लोकेंद्र, लालू,आरिफ,शानू,राजा, कल्याण सिंह,अनीस अहमद,नाजिम,