Live India24x7

पूर्व प्रधानमंत्री स्व , अटल बिहारी वाजपेई की जयंती कर्वी नगर पालिका क्षेत्र के शास्त्री नगर की सेवा बस्ती में सेवा भारती द्वारा मनाई गई

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार

चित्रकूट पूर्व प्रधानमंत्री स्व , अटल बिहारी वाजपेई की जयंती नगर पालिका क्षेत्र के शास्त्री नगर की सेवा बस्ती में सेवा भारती के जिला सह मंत्री राजकिशोर शिवहरे की अध्यक्षता में मनायी गयी। जिला सह मंत्री ने कहा की भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री कवि पत्रकार अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था ।देश की राजनीति में अटल जी ने अमिट छाप छोड़ी. लेकिन राजनेता होने के साथ ही पत्रकार और कवि के रूप में भी अटल जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. अटल जी का जीवन संघर्षों से भरा रहा, जिसे उन्होंने अपने कविताओं और विचारों में बहुत ही संजीदगी के साथ उतारा. आज अटल जी की 99 वीं जयंती पर जानते हैं उनके ऐसे विचारों के बारे में जो अटल जी को हमेशा अमर रखेंगी. अटल के ये विचार आपमें सकारात्मक ऊर्जा और आशा का संचार करेंगी।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर सभासद शंकर प्रसाद यादव ने अटल जी के जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी दी कहा कि अटल जी सच्चे राष्ट्र निर्माता थे वह गरीबों के कल्याण के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई थी उन सभी जन कल्याणकारीयोजनाओं को मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी जी सफलतापूर्वक संचालित कर रहे हैं जिनका लाभ सभी वर्गों को दिया जा रहा है। उपस्थित रहे रामबाबू पाल कैलाश जाटव रामस्वरूप कोटार्य चुन्नू कोटार्य मैकी सुरजी कमतू कोटार्य राधा कोटार्य चुनकी विष्णुकोरी श्रवणराजपूत इसी क्रम में ग्राम अरछा बरेठी में भी अटल जी की जयंती मनाई गई। इस मौके पर दीरपाल यादव ज्ञानचंद ललित कुमार श्यामसुंदर जितेंद्र दौलत आशीष श्रेया, चंद्रिका विशंभर चंद रामसिया पिंकी राजन चौबे डॉक्टर श्रवण कुमार यादव महेंद्र सरजो यादव रघुनाथ रामपाल शिवांश महेंद्र उदित नारायण दगावरेंद्र आदि मौजूद रहे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज