Live India24x7

अवैध शराबके ठिकानों में छापेमारी कर 12 क्विंटल लहन व 06 भट्टियां मौके पर नष्ट की गयी

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : क्रिसमस व आगामी नववर्ष -2024 के दृष्टिगत जनपद में अवैध शराब निर्माण,बिक्री,तस्करी व अवैध स्प्रिट एल्कोहल पर अंकुश लगाए जाने के सम्बंध में दिनांक 24.12.2023 को अपर पुलिस महानिदेशक,प्रयागराज जोंन,प्रयागराज व पुलिस उपमहानिरीक्षक,चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के पर्यवेक्षण मे अवैध कृत्य में पूर्व से चिन्हित सूचीबद्ध ग्रामों में समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा आवश्यक पुलिस बल के साथ 44 स्थानों पर तस्दीक/छापेमारी करते हुए अवैध कृत्य में संलिप्त सक्रिय व्यक्तियों के विरद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस के समस्त थानों द्वारा 60 आबकारी अधिनियम के आरोपी अभियुक्तों व चिन्हित अवैध शराब निर्माण करने वाले व्यक्तियों के घर पर दबिश दी गई जिसमें कुल 12 कुंतल लहन व 06 भट्टियां मौके पर नष्ट की गयी तथा 06 अभियुक्तों के कब्जे से 30 लीटर कच्ची 80 क्वार्टर शराब बरामद की गयी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज