Live India24x7

झिरन्या मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी युवा अन्दूत योजना को अधिकारीयो की मिलीभगत से पलीता लगाया जा रहा है

जिला ब्यरो विजेंद्र रोकडे खरगोन 

खरगोन – झिरन्या मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी युवा अन्दूत योजना को अधिकारीयो की मिलीभगत से पलीता लगाया जा रहा है। गाड़ी मालिक के स्थान पर अन्य व्यक्ति के द्वारा वाहन का संचालन करने एवं अन्य अनियमितताओं को देखते हुए कुछ ग्रामीण ने हेला पडावा चौकी पर वाहन रुकवाया तथा कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से बात कर जांच की मांग की कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा एसडीएम बीएस कलेश को जांच के निर्देश दिए ग्रामीण ने बताया की सरकार की मंशा को ठेंगा बताया जा रहा है। वास्तव में उक्त योजना सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के युवा बेरोजगारो को रोजगार देने के लिए बनाई गई थी जिसमें युवा बेरोजगारों को रोजगार मिल सके लेकिन लेकिन जब इस संबंध में पड़ताल की तो पता चला कि उक्त योजना का लाभ बेरोजगारों को ना देते हुए सक्षम व सेटिंगबाज लोगो को दे दिया गया है। आपको बता दे कि भीकनगांव में जो हितग्राही चयनित किये गये है वह लोग नियम अनुसार काम ना करके शासन के ही नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। जिस पर स्थानीय प्रशासन के साथ साथ जिला प्रशासन भी आंख बंद कर बैठा है और मौखिक आदेश पर ही अपनी जिम्मेदारी निर्वहन कर रहा है। जिसकी शिकायत पूर्व में विजय जाधव व अन्य व्यक्तियों के द्वारा एमपी स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन के जिला प्रबंधक को की गई थी जिसके बाद 24/11/23 को भिकनगांव के समस्त हितग्राही व समस्त सेक्टर को पत्र जारी किया गया की किसी अन्य वाहन चालकों से वाहनो का संचालन कराया जा रहा है, जो राज्य शासन निर्देशो के विपरीत है। आपस अपेक्षा है कि मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना का संचालन राज्य शारान के निर्देश एवं आपके द्वारा नष्पादित अनुबंध के अनुरूप करें। अतः आपको अंतिम बार निर्देशित किया जाता है कि आप स्वंय वाहनों का संचालन करे अन्यथा आप स्वंय जवाबदार होंगे ओवरलोड को दे रहे बढ़ावा भीकनगांव वेयरहाउस से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर राशन पहुंचाना हे राशन ओवरलोड करके भेज रहे जब जानकारी के अनुसार 75 क्विंटल की छमता होने के बावजूद भी वाहन 79.81 क्विंटल परिवहन किया जा रहा हे नियम अनुसार अपनी अपनी क्षमता से 4.81 क्विंटल अधि परिवहन किया जा रहा हे । ओवरलोड को लेकर माननीय न्यायालय के भी सख्त आदेश है लेकिन अधिकारी न्यायालय के आदेश की अवहेलना भी कर रहे है चयनित हितग्राही की जगह ड्राइवर चला रहे गाड़ियां,

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज