Live India24x7

Search
Close this search box.

घरेलू गैस का दुरुपयोग करने पर तीन प्रतिष्ठानों से जप्त किए 04 गैस सिलेंडर

जिला ब्यरो विजेंद्र रोकडे खरगोन

 

खरगोन – कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार व कसरावद एसडीएम के निर्देशन में 29 दिसम्बर को अनुविभाग कसरावद में खाद्य विभाग की संयुक्त जांच दल ने घरेलू गैस का दुरुपयोग करने पर तीन प्रतिष्ठानों से 04 गैस सिलेंडर जप्त किए हैं। दल द्वारा जांच करने पर पाया गया कि इन तीनों प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस का दुरूपयोग किया जा रहा था।

 

कार्रवाई के दौरान पंडरी राठौर लोहारी एवं श्याम डेयरी लोहारी से 1-1 गैस सिलेंडर जप्त किया है। जबकि निमाड़ी ढाणी से दो गैस सिलेंडर जप्त किए गए हैं। खाद्य विभाग के दल द्वारा कार्यवाही में 8800 रुपए के चार गैस सिलेंडर जप्त किए हैं। 03 प्रतिष्ठानों द्वारा घरेलू गैस का दूरुपयोग अवैध संग्रहण एवं व्यवसायिक उपयोग किया जाना पाये जाने से प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा किया गया कृत्य द्रविकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं वितरण विनियमन आदेश 2000 के प्रावधानों का उल्लघंन होकर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दण्डनीय अपराध होने से प्रकरण तैयार किये गये।

 

जांच दल में श्री अमिताभ शुक्ला कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, श्री विरेन्द्रसिंह चौहान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, श्री रविन्द्रसिंह ठाकुर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, श्री हेमन्त मण्डलोई कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, श्री योनिसपालसिंह पटेल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज