ब्यूरो चीफ जगदंबा पाठक कटनी
कटनी निवार प्राइम लीग द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी वन ग्राउंड पहाड़ी में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय क्रिकेट टीमों द्वारा अपने खेल का प्रदर्शन ग्राउंड में किया गया जिसमें क्षेत्रीय टीमों द्वारा वालिग एव बैटिंग का अच्छा प्रदर्शन किया गया और निरंतर 15 दिनों से चल रहे क्रिकेट टीम में आज फाइनल में क्रिकेट टीम तखला एवं क्रिकेट टीम निवार के बीच फाइनल मैच का रोमांचक प्रदर्शन खिलाड़ियों द्वारा दिखाया गया और अंततः टकला क्रिकेट टीम विजय घोषित हुई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कटनी विधायक संदीप जयसवाल अमित शुक्ला बार एसोसिएशन कटनी द्वारा विजेता तखला टीम को शील्ड एवं नगद पुरस्कार दिया गया साथ ही निवार उप विजेता टीम को भी शील्ड एवं नगद राशि से पुरस्कार किया गया आज फाइनल मैच में कॉलोनी ग्राउंड दर्शको से खचाखच भरा रहा कार्यक्रम में संदीप दुबे मनोज तिवारी कौशल दुबे सुरेंद्र पांडे अनिल सिंह सरपंच टकला ठाकुर नरेश सिंह शिवकुमार सेन बृजनंदन पटेल मनोज सिंह प्रशांत दुबे सुनील दुबे अनिल खुराना मंटू चौबे विजय उपाध्याय राकेश यादव चंद्रेश मिश्रा गुड्डू पांडे जगदंबा पाठक मूलचंद चक्रवर्ती जिंदू बशकार द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया

Author: liveindia24x7



