Live India24x7

निवार प्राइम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल संपन्न

ब्यूरो चीफ जगदंबा पाठक कटनी

कटनी निवार प्राइम लीग द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी वन ग्राउंड पहाड़ी में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय क्रिकेट टीमों द्वारा अपने खेल का प्रदर्शन ग्राउंड में किया गया जिसमें क्षेत्रीय टीमों द्वारा वालिग एव बैटिंग का अच्छा प्रदर्शन किया गया और निरंतर 15 दिनों से चल रहे क्रिकेट टीम में आज फाइनल में क्रिकेट टीम तखला एवं क्रिकेट टीम निवार के बीच फाइनल मैच का रोमांचक प्रदर्शन खिलाड़ियों द्वारा दिखाया गया और अंततः टकला क्रिकेट टीम विजय घोषित हुई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कटनी विधायक संदीप जयसवाल अमित शुक्ला बार एसोसिएशन कटनी द्वारा विजेता तखला टीम को शील्ड एवं नगद पुरस्कार दिया गया साथ ही निवार उप विजेता टीम को भी शील्ड एवं नगद राशि से पुरस्कार किया गया आज फाइनल मैच में कॉलोनी ग्राउंड दर्शको से खचाखच भरा रहा कार्यक्रम में संदीप दुबे मनोज तिवारी कौशल दुबे सुरेंद्र पांडे अनिल सिंह सरपंच टकला ठाकुर नरेश सिंह शिवकुमार सेन बृजनंदन पटेल मनोज सिंह प्रशांत दुबे सुनील दुबे अनिल खुराना मंटू चौबे विजय उपाध्याय राकेश यादव चंद्रेश मिश्रा गुड्डू पांडे जगदंबा पाठक मूलचंद चक्रवर्ती जिंदू बशकार द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज