ब्यूरो चीफ विजेंद्र रोकडे खरगोन
खरगोन- झिरन्या ब्लाक के ग्राम मारुगड़ मे परम पूज्य संत श्री विष्णुजी बापू के सानिध्य मे ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम मारुगड़ के संस्थापक ब्रम्हलीन संत श्री झबरसिँह जी महाराज दादा गुरु जी का 31 दिसम्बर को पुण्य स्मरण दिवस मनाया गया, जिसमे पूज्य विष्णुजी बापू ने सत्संग के माध्यम से कहा कि मनुष्य जीवन अनमोल है इसे व्यर्तन गवाये, मनुष्य को हमेसा मानव कल्याण मे लगाकर हमेसा सत्य के मार्ग पर चलना चाइये और मनुष्य के प्रथम गुरु अपने माता पिता होते है जो इस्वर के समान होते है तो सर्वप्रथम माता पिता के चरण स्पर्श कर अपने नित्य कर्मो मे लग जाना चाहिए, कार्यक्रम को सर्वप्रथम दादागुरु के चित्र कि पूजा अर्चना कर प्रारम्भ किया गया जिसमे पूज्य विष्णुजी बापू द्वारा सत्संग किया गया एवं खरगोन से पधारे सुभम तारे, सेवक राम चौहान, कि टीम द्वारा भजनो कि प्रस्तुति दी गयी साथ ही कार्यक्रम का संचालन ममराज पंवार ने किया इस अवशर पर आश्रम सेवा समिति के सदस्यो ने कलाकारों का पुष्पमाला से स्वागत किया,इस आयोजन मे पहुचे फौजी सन्देश चौहान एवं संदीप नारखेड़े ने कहा कि मे आज जो कुछ भी हु इसका श्रे पूज्य विष्णु जी बापू को जाता हैं और हम पूज्य बापूजी से जब से जुड़े है हमरा जीवन सुखमय बीत रहा हैं और मे आज देश कि सेवा मे लगा हुवा हु, इस अवशर पर आश्रम परिवार के, संतोष नायक, ममराज पंवार,सुभाष नायक,प्रकाश नायक, विनोद नायक, ओमकार नायक,सुनील नायक,रोहित नायक,गौतम नायक,राजू पाटिल,महेश वाणी,अमीत ठाकुर,अनिल नीमराणे,राकेश गुप्ता अवधेश गौड़,स्वरूप राठौड़,लड्डू गुप्ता,जयराम गुर्जर,सुरेश कुमावत,सुनील तवर,चंकी सावले,सौमा जाधव,महेश कुमावत,सोनू मामा, भारत राठौड़, राजेश राठौड़,शेखर जायसवाल,प्रदीप जायसवाल,पाटीदार जी,पंकज ठाकुर,प्रकश गुर्जर,प्रीतम, कमल यादव,सुरेश तनवे,सुनील चौधरी,राहुल राठौर,राकेश राठौर,डूडवे,सेलेन्द्र चौहान,लखन वर्मा, भावेश पाटिल,वासू नायक,बबलू नायक,सुभम मालाकार,आशीष मिश्रा,माधव नायक आदि एवं झिरन्या पत्रकार संघ के पत्रकार गण उपस्थिति रहे