Live India24x7

काफी देर तक युद्ध करने के पश्चात प्रभु श्री राम लक्ष्मण के हाथों से मारा गया कुंभकरण

जिला ब्यूरो हुकुम सिंह तेकाम

 6 वर्षों से घर पर सो रहा था कुंभकरण, रावण के कहने पर सैनिकों ने बामुश्किल उसे जगाया

रायसेन। लाइव इंडिया न्यूज़। श्री रामलीला महोत्सव के चलते बुधवार को रामलीला मैदान में कलाकारों द्वारा कुंभकरण वध की लीला का मैदानी आकर्षक मंचन किया लीला को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे। प्रस्तुत की गई लीला के अनुसार लंका पति रावण अपने भाई कुंभकरण जो की पिछले 6 वर्षों से गहरी नींद में अपने घर पर सो रहा था जिसे जगाने के लिए सैनिकों को भेजते हैं और उनके पास बुलाते हैं इस समय रावण ने पूरी दास्तान कुंभकरण को सुनाई परंतु कुंभकरण रावण को ही उल्टा ज्ञान देने लगा और बोला की भैया तुम सीता को वापस लौटा दो अब इस पृथ्वी पर भगवान विष्णु ने जन्म ले लिया है। इस प्रकार से कुंभकरण के वचन सुनकर रावण गुस्से में आ जाता है और कुंभकरण को ललकारते हुए कहता है कि तुम यहां उल्टा ज्ञान बता रहे हो तुम्हें यह पता नहीं की इन्हीं बालको ने बहन की नाक नाक काटी थी जिसका बदला लेना जरूरी है एक के बाद एक योद्धा अपना मरता जा रहा है। इस प्रकार से रावण ने विचार करते हुए सैनिकों को आदेश दिया कि जाओ इस कुंभकरण को मांस मदिरा का इतना सेवन कर दो कि इसकी बुद्धि भ्रष्ट हो जाए और युद्ध लड़ने के तैयार हो जाए। सेनिको ने ऐसा ही किया इसके बाद कुंभकरण भगवान राम लक्ष्मण से युद्ध करने के लिए तैयार होता है और रन मैदान में जाकर ललकारता यहां पर कुंभकरण और भगवान श्री राम के बीच संवाद होता है इसके पश्चात दोनों ओर से काफी देर तक रन मैदान में युद्ध होता है अंत में जाकर भगवान प्रभु श्री राम लक्ष्मण कुंभकरण का वध कर देते हैं। कुंभकरण की आकर्षक भूमिका राजेश पंथी पहलवान द्वारा निभाई गई। रामलीला में दिनों दिन दर्शकों की भीड़ बढ़ती जा रही है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज