खरगोन – खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव आज बुधवार को भोपाल के रविंद्र भवन में संपन्न हुआ। जिसमें खरगोन के लोक नृत्य दल ने लोकनृत्य विधा में 10 संभागों को हराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। आगामी 12 जनवरी से 16 जनवरी 2024 राष्ट्रीय युवा महोत्सव नासिक में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। लोक नृत्य दल में अनिल सोलंकी, आयुष डाबर, लंकेश देवले, शुभम यादव, सावन धनगर, लक्की मंडलोई, संवेदना पंढाणे, सानिया बारे, मुस्कान अमोदे, सविता जामोद, इशिका आर्से, उन्नति पटेल आदि प्रतिभागियों ने सहभागीता की। संभाग दल प्रभारी के रूप में लीना श्रीवास, पंकज बर्डे व अनिता हिरवे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी पवी दुबे, कोच सत्यवीर पुरोहित, यूएस रावत, ज्योतिबाला रावत, राजेंद्र पाटीदार, मुरलीधर खोड़े आदि ने दल को बधाई