लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट: जनपद के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के एक गांव कि पीड़िता ने गांव के ही युवक पर उसकी नाबालिक लड़की को भगाकर ले जाने की शिकायत लेकर पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय, मामला बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां की रहने वाली महिला ने गांव के ही युवक पर उसकी नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर अपने साथ भागकर ले जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि मामले की शिकायत उसके द्वारा संबंधित थाने में की गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसको लेकर पीड़िता आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और कहा मेरी लडकी वापस चाहिए, जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित थाने को कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए हैं।