Live India24x7

Search
Close this search box.

रामहित सेवा समिति के प्रबन्धक गरीब असहाय आदिवासियों को बांटे कम्बल

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : रामहित सेवा समिति की ओर से कड़ाके की ठंड के मद्देनजर बुधवार 3 जनवरी 2024 को जिले में गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए, जिसे पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल गए जिले के मुख्यालय में आए हुए गरीबों को ठंड से सिकुड़ते देख कर रामहित सेवा समिति के डायरेक्टर रोहित सिंह पटेल ने कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग गर्म कपड़ों में भी ठिठुरन महसूस कर रहे हैं। ऐसे में जिन लोगों के पास पर्याप्त कपड़े नहीं हैं, उनका ठंड से बुरा हाल है। इसके मद्देनजर ऐसे गरीब लोगों को ठंडे से राहत दिलाने के लिए रामहित सेवा समिति की ओर से कंबल वितरित किए जा रहे हैं। अभी तक 2000 दो हजार कंबल बांटे जा चुके हैं। इससे पूर्व भी कई बार कंबलों का वितरण किया जा चुका है। गांव, झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को ठंड से बचाने के लिए सभी को कंबल वितरित किए गए। कुल 10 हजार लोगों को कंबल वितरित किए जाएंगे। अब तक 2000 दो हज़ार कंबल वितरित किए जा चुके हैं। जरूरतमंदों को आगे भी ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा रिक्शा चालक, राहगीरों का ठंड से राहत पहुंचाने के लिए शहर में जगह-जगह चौराहों पर अलाव भी जलवाए जाएंगे। रामहित सेवा समिति की ओर से इस तरह के सेवा भाव के कार्य समय-समय पर किए जाते हैं, जो आगे भी जारी रहेंगे। इस दौरान महाप्रबंधक रोहित सिंह पटेल, पत्रकार संजय कुमार गौतम, पत्रकार आकाश नागर, पत्रकार शत्रुधन सिंह आदि मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज