Live India24x7

दिवसीय 17वां लुई ब्रेल महोत्सव- 2024 का शुभारंभ

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा अध्यक्ष जिला पंचायत चित्रकूट अशोक जाटव की उपस्थिति में दृष्टि संस्था शंकर बाजार कर्वी में दो दिवसीय 17वां लुई ब्रेल महोत्सव- 2024 का शुभारंभ लुई ब्रेल के चित्र एवं मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर व ध्वजारोहण तथा मसाला जलाकर किया गया जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने लुई ब्रेल महोत्सव में प्रदेश के विभिन्न जिलों एवं अन्य प्रदेशों से आए दिव्यांग छात्र-छात्राओं शिक्षकों तथा दृष्टि संस्था के छात्र छात्राओं एवं पदाधिकारी को चित्रकूट की पावन धरा पर हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि आज बड़े हर्ष का विषय है कि लुई ब्रेल का 17 वां महोत्सव मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि दृष्टि संस्था के महासचिव शंकर लाल गुप्ता जी द्वारा कैसे कम समय में जन सहयोग से संस्था को आगे बढ़ाकर बड़ा रूप दिया है उन्होंने नए परिसर बनाने के लिए भी अशोह में जगह लेकर डेवलप करने का कार्य कर रही है सेवा भावना से ही यह संस्था बढ़ी है जो दृष्टि बाधित छात्र-छात्राएं को मुख्य धारा से जोड़ रहे हैं और आगे शिक्षा खेल व्यवसाय नौकरी के क्षेत्र में बढ़ावा दे रहे हैं मैं संस्था के सभी पदाधिकारी को धन्यवाद देता हूं उन्होंने कहा कि सीएसआर फंड से हम संस्था को सहयोग करेंगे उन्होंने कहा कि यह महोत्सव दो दिवसीय मनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न जिलों एवं अन्य प्रदेशों के दिव्यांग प्रतिभागियों द्वारा लेखन पठन-पाठन अन्य प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव ने कहा कि आज इस कार्यक्रम से जुड़ना ही मेरा सौभाग्य है मैं दृष्टि संस्था के महासचिव शंकर लाल गुप्ता एवं संस्था के अन्य पदाधिकारीयों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने जन सहयोग से इस संस्था को खड़ा करके दिव्यांग छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करा रहे हैं उन्होंने कहा कि जनपद में इसी प्रकार परम पूज्य जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज द्वारा भी दिव्यांग विश्वविद्यालय खोलकर दिव्यांग छात्र-छात्राओं को शिक्षक ग्रहण कराई जा रही है मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। कि उन्होंने दिव्यांग छात्र-छात्राओं के प्रति अनुकरणीय कार्य किया है दृष्टि संस्था के महासचिव शंकर लाल गुप्ता ने जिलाधिकारी सहित सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि आज यह 17वां लुई ब्रेल महोत्सव मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि नेत्रहीनों के लिए कोई पढ़ने लिखने की पहले व्यवस्था नहीं थी लुई ब्रेल का 4 जनवरी 1909 में जन्म हुआ और वह अपने पढ़ाई के दौरान फ्रांस में उनकी एक सैनिक से भेंट हुई उन्होंने उस सैनिक से कुछ सीखा इसके बाद उनकी आत्मा में दृष्टिबाधितों के लिए पठन-पाठन की अलख जगी तब उन्होंने संकल्प लेकर पत्थर लकड़ी से पढ़ाई का आविष्कार किया इस पढ़ाई में छह बिंदु होते हैं उन्हीं के यह अनुकरणीय कार्य से यह महोत्सव मनाया जाता है संस्था के पीडी गुप्ता ने जिलाधिकारी सहित सभी अतिथियों का कार्यक्रम में हार्दिक स्वागत करते हुए कहा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के बलबीर सिंह द्वारा किया गया। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को ध्वजारोहण कर शपथ दिलाई गई एवं परिचय भी प्राप्त किया गया इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रतिभा पाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव, जबलपुर के शिव शंकर कपूर, संस्था के शिवबरन त्रिपाठी, विजय चंद्र गुप्ता, अरुण गुप्ता, प्रधानाचार्य वर्षा गुप्ता सहित अन्य लोग एवं दिव्यांग छात्र-छात्राएं शिक्षक मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7