Live India24x7

राममंदिर को लेकर घर घर जाकर दे रहे निमंत्रण

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

चिराखान। हिंदू उत्सव समिति द्वारा घर-घर जाकर अयोध्या में होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण दिया जाएगा। राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर समेत पूरे अंचल में धार्मिक उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत यहां कई धार्मिक आयोजन, व भजन संध्या होगी। 22 जनवरी को प्रत्येक गांव में धार्मिक कार्यक्रम होंगे तथा आतिशबाजी के साथ दीपोत्सव होगा।22 जनवरी को राम जन्मभूमि अयोध्या में होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर नगर समेत पूरे अंचल में घर-घर निमंत्रण दिया जा रहा है।नगर मे राम भक्तों द्वारा घर-घर जाकर अयोध्या से आए पूजित अक्षत व निमंत्रण कार्ड घर-घर जाकर दिए गए। पूजित अक्षत, पत्रक व श्री राम मंदिर का चित्र यह तीन वस्तु को लेकर प्रत्येक हिन्दू घर में संपर्क किया और आव्हान करते हुए निमंत्रण दिया जा रहा है। आव्हान किया गया की सूर्यास्त के बाद अपने घर के सामने देवताओं की प्रसन्नता के लिये पॉंच दीपक जलाये, दीपमालिका सजायें, दीपोत्सव मनायें।

इसी तरह अन्य गांवो में भी घर-घर निमंत्रण कार्ड बांटने का सिलसिला शुरू हो गया है। यह अभियान 15 जनवरी तक चलेगा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज