Live India24x7

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत हुआ शुभारंभ

ब्यूरो चीफ विजेंद्र रोकड़े

खरगोन – शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन की राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एवं पुरुष इकाई के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर ग्राम नंदगाँव बगुद में किया जा रहा है। द्वितीय सत्र उद्घाटन समारोह में ग्राम पंचायत नंदगांव बगुद के पूर्व सरपंच श्री लाल पाटीदार ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक गांव में जाकर विभिन्न शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करेंगे। जिसके लिए मैं सभी स्वयंसेवकों का सदैव आभारी रहूंगा कि मेरे गांव की जनता को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जागरूक किया। आकाशवाणी कलाकार श्री तोताराम अमोदे ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाती है। जो विद्यार्थी शिविर में सहभागिता कर रहे हैं उनको निश्चित ही कुछ ना कुछ सीखने को मिलेगा और उनके व्यक्तित्व का विकास होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन डॉ. सुरेश आवासे ने शिविर की संपूर्ण दिनचर्या को अवगत कराते हुए कहा कि स्वयंसेवक प्रतिदिन समय सारणी अनुसार योग, व्यायाम, श्रमदान और सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर शिविर को सफल बनाएंगे। महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सावित्री भगोरे ने शिविर के उद्घाटन समारोह का आभार माना। शिविर कार्यक्रम में हॉस्टल श्री सीयाराम डावर, श्री लोकेश पाटीदार, श्रीमती प्रमिला भावसार, वरिष्ठ स्वयंसेवक महेंद्र भावरे, सावन धनगर, श्रेया सेन, पूजा सोलंकी, साक्षी पाटीदार, रुचिका पाटीदार, हर्ष राठौड़, गौतम भालसे आदि उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7