Live India24x7

सरबंस दानी साहेब ए कमाल गुरु गोविंद सिंह महाराज जी का आगमन प्रकाश पूरब 17 जनवरी को 10 दिवसीय कार्यक्रम आज से प्रारंभ

जिला ब्यरो विजेंद्र रोकडे खरगोन 

खरगोन – झिरन्या सिख धर्म के दसवें गुरु

गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी का आगमन पूरा 17 जनवरी को मनाया जाएगा इसके उपलक्ष्य में नगर में 9 जनवरी से प्रभात फेरी की आरंभता हो गई है 9 से 15 तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी और 15 को श्री अखंड पाठ साहिब जी की आरंभता  होगी और जिसकी 17 को समाप्ति की होगी और 16 17 और 18 को कीर्तन दीवान सजेंगे 16 जनवरी शाम को *ज्ञानी कमलजीत सिंघ जी चम्बावाले *कीर्तन की हाजरी भरेगें और कीर्तन दीवान की समाप्ति उपरांत गुरु का अटूट लंगर वर ते गा और 17 को शाम को कीर्तन दीवान और कवि दरबार सजेगा 18 जनवरी सुबह  11 बजे तो 12.30 बजे तक ज्ञानी श्री सतनाम सिंघजी कोहारका  हजूरी रागी जत्था श्री दरबार साहेब अमृतसर वाले कीर्तन हाजरी भरणगे समाप्ति बाद गुरु का अटूट लंगर वरतेगा मुख्य सेवादार अजीत पाल सिंह भाटिया ने संगत को सभी कार्यक्रम में पहुंचकर सफल बनाने की अपील की

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज