लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : ठंढी हवाओं से आने वाली कड़कती ठंड को देखते हुए रामहित सेवा समिति के सदस्यों ने मानिकपुर ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत कैलहा (भीमपुर कालोनी) पर सोमवार 8 जनवरी 2024 को गांव के ठिठुरते गरीब,असहाय, निर्धन , बच्चे, वृद्ध लोगों के बीच समाजसेवी रोहित सिंह पटेल ने पहुंचकर गर्म कपड़े,कंबल आदि वितरण किया। ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को जब अचानक कंबल , कपड़े मिला तो उनके चेहरे ख़ुशी से खिल गए। रोहित सिंह पटेल व उनकी टीम का धन्यवाद करते हुए लोग भावुक हो गए। ठण्ड के इस महीने में उनका हाल चाल देखने आए व कंबल , गर्म कपड़ा, देकर मदद करने पर उन्होंने ख़ुशी जाहिर की। साथ ही रोहित सिंह पटेल के इस पहल की सराहना की।
वहीँ रोहित सिंह पटेल ने कहा कि गरीब व निर्धन,असहायों , आदिवासी वस्तियों में खुले पर रात में सो रहे बेसहारा लोगों के बीच सोमवार को हजारों कंबल, गर्म कपड़े, वितरण किया गया। *उन्होंने कहा की* आने वाली पीढ़ी को भिखारी की जगह राजा बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, स्कूल भेजे और कोचिंग सेंटर खोलने के लिए भी कहा कोचिंग सेंटर खुलेगा और आप सभी अपने अपने बच्चो को पढ़ाएं ताकि आने वाली पीढ़ी भिखारी की जगह देने वाली हो।भीषण ठंड को देखते हुए कंबल, गर्म कपड़े,का वितरण निरंतर जारी रहेगा कंबल , गर्म कपड़े जूता चप्पल वितरण होता देख लोगों ने कहा की उन्होंने सर्दी से ठिठुरते गरीब असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी रोहित सिंह पटेल ने कम्बल , गर्म कपड़े वितरण कर जुग्गी झोपड़ियों में तथा खुले आसमान के नीचे रात गुजारते गरीबों को यह एहसास दिलाया कि समाज मे मानवता खत्म नहीं हुई है। इस पुण्य सामाजिक कार्य में समस्त सामाजिक लोग उपस्थित रहकर पुण्य सामाजिक कार्य में योगदान दिया।