Live India24x7

जिलाधिकारी ने कसहाई में बने स्थाई गौशाला का किया निरीक्षण

 ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज ग्राम पंचायत कसहाई में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज सेकंड के अंतर्गत बायोगैस आधारित संयंत्र 45 घन मीटर क्षमता गैस उत्सर्जन मय बायोगैस प्लांट का औचक निरीक्षण किये । जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि बायोगैस प्लांट से 45 घन मीटर बिजली पैदा करती है एवं उसके अपशिष्ट से खाद के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र को निर्देश दिए कि उत्पादन होने वाली इलेक्ट्रिसिटी के प्रयोग हेतु विद्यालयों में एवं लोगों को देने के लिए संपर्क करें। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि रोड पर ग्राम निधि से लाइट लगवाए जिससे कि बायोगैस प्लांट की विद्युत से आम जनता का लाभ हो सके। जिला अधिकारी ने कहा कि पास में बने स्कूल से बातचीत कर कनेक्शन के माध्यम से बिजली पहुंचाएं। जिला अधिकारी ने ग्राम पंचायत कसहाई में ही बने स्थाई गौशाला का निरीक्षण किये एवं स्टाफ के बारे में जानकारी लिए। जिलाधिकारी ने गौशाला में बने स्टोरेज का भी निरीक्षण किया उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि पराली व भूसा के अलावा कुछ हरा चारा भी खिलाएं एवं भूसा के साथ खली, चोकर व अन्य पौष्टिक चीज भी दें उन्होंने ग्राम सचिव को निर्देशित किये कि जिन पशुओं को टैग नहीं लगा है उनको लगवाए  जिला अधिकारी ने स्टाफ, राशन का रजिस्टर का भी अवलोकन किए इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र, खंड विकास अधिकारी कर्वी आस्था पांडे, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन प्रभात द्विवेदी, सचिव रामकुमार, ग्राम प्रधान कसहाई मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज