Live India24x7

Search
Close this search box.

जिले की मतदाता सूची में दर्ज हों सभी अधिकारियों, कर्मचारियों के नाम- कलेक्टर श्री दुबे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री दुबे की अध्यक्षता में टीएल बैठक सम्पन्न

जिला ब्यूरो चीफ हुकुम टीकम

रायसेन  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों तथा उनके निराकरण संबंधी कार्यवाहियों की विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई भी शिकायत अनावश्यक रूप से लंबित ना रहे, शिकायत प्राप्त होते ही नियमानुसार निराकरण की कार्यवाही की जाए कलेक्टर श्री दुबे ने बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि जिले में पदस्थ सभी शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों का नाम जिले की मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए। वर्तमान में 06 जनवरी से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिन अधिकारियों, कर्मचारियों के नाम जिले की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वह प्राथमिकता से यहां की मतदाता सूची में नाम जुड़वा लें बैठक में अपर कलेक्टर श्री अभिषेक दुबे ने सभी अधिकारियों को उनके कार्यालयों में रिक्त पदों की जानकारी स्थापना शाखा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही न्यायालय में लंबित प्रकरणों की भी जानकारी ली गई। इसके अतिरिक्त सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन प्रकरणों की भी समीक्षा कर शीघ्र निराकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास, राजस्व, जनजातीय कार्य विभाग, पीएचई सहित अन्य विभागों की गतिविधियों तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरोज अग्निवंशी सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7