Live India24x7

लाइव इंडिया जिला ब्यूरो चीफ जगदंबा पाठक कटनी

कटनी प्रवास के दौरान आज पॉलीटेक्निक कॉलेज झिंझरी में पंख (।।) योजना (ड्रोन) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बच्चों से चर्चा की एवं इस अभियान में चयनित प्रशिक्षार्थियों को चयनपत्र वितिरित किये। इस दौरान विधायकगण श्री संदीप जायसवाल, श्री प्रणय पांडे एवं श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह, केडीए अध्यक्ष श्री पीताम्बर टोपनानी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन एवं कलेक्टर श्री अवि प्रसाद जी उपस्थित रहे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देशभर में आमजनों को ड्रोन तकनीक सुलभ कराने के लिए कई नवाचार किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में ड़्रोन तकनीक को रक्षा क्षेत्र में बहुपयोगी बनाने के साथ ही अब किसानों, युवाओं और स्वयंसेवी सहायता समूहों की बहनों को भी इसमें प्रशिक्षित किया जा रहा है। हर्ष की बात है कि कटनी जिले में प्रोजेक्ट पंख के जरिये युवाओं को ड्रोन तकनीक से प्रशिक्षित करने का नवाचार किया जा रहा है। प्रोजेक्ट पंख के माध्यम से ड्रोन तकनीक के इस नवाचार से क्षेत्र के युवाओं को तकनीक के क्षेत्र में नई और ऊँची उड़ान का हौसला मिलेगा खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर स्थानीय स्तर पर मिले, इस हेतु मेरा लगातार प्रयास रहता है। इसी कड़ी में मेरी कोशिश है कि कटनी जिले में माइनिंग क्षेत्र में भी डिप्लोमा की शुरुआत शीघ्र हो, ताकि स्थानीय युवाओं को स्थानीय स्तर पर और अधिक रोजगार के नये अवसर प्राप्त हों। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के नागरिकों को #ViksitBharatAmbassador बनने क आह्वान किया है। मेरा सभी युवाओं से अपील है कि अपने मोबाईल फोन में नमो ऐप से जुड़कर विकसित भारत के ब्रांड एंबेसडर बनें और आदरणीय प्रधानमंत्री जी से सीधे तौर पर जुड़ें मुझे गर्व के कि कटनी जिला प्रशासन द्वारा पंख प्रोजेक्ट के अंतर्गत क्षेत्र के युवाओं ने ड्रोन का निर्माण किया है। इफको के माध्यम से क्षेत्र के 43 युवाओं तथा 1 ड्रोन दीदी का ड्रोन प्रशिक्षण के लिये भी चयन हुआ है। ड्रोन तकनीक सीखकर क्षेत्र का मान बढ़ा रहे सभी युवाओं को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ। 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज