जिला संवाददाता लाइफ इण्डिया शाहनवाज खान शानू
कानपुर देहात सिकंदरा शीतलहर का प्रकोप जारी है। ऐसे में असहाय और जरुरतमंदों की मदद के लिए समाजसेवी ने इमदाद के हाथ बढ़ा दिए हैं सिकन्दरा कस्बे में सोमवार को समाजसेवी रामजी पाण्डेय ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर एक सैकड़ा गरीब असहायों को कंबल वितरित किये कड़ाके की ठंड में रोगी और असहाय कंबल पाकर गदगद हो गए। इस दौरान समाजसेवी रामजी पाण्डेय ने कहा कि शीत लहर का प्रकोप जारी है गरीब व असहायों की मदद के लिए तत्पर है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो कड़ाके की ठंड से किसी की मौत न हों, इसके लिए गरीबों को कंबल वितरित किया जाना अति आवश्यक है। पीड़ितों की मदद किया हूं, सदैव करता रहूंगा। आज के परिवेश में भावना से समाज के उत्थान और विकास में सहयोग करने की जरूरत है। क्योेंकि नगर में अधिकांश गरीब तबके लोग निवास करते हैं। सैकड़ों गरीबों को कंबल वितरित करते हुए समाजसेवी ने अंतिम सांस तक पीड़ितों की मदद करने का संकल्प लिया।