धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा
बदनावर किशनपुरा पंचायत के अंतर्गत गेहूं की फ़सल ज़मीन पर गिर गई है अनेक किसान के खेत में गेहूं की फ़सल गिरने से नुक़सान हुआ है किसान की आशाओं को बेमौसम बारिश ने निराशा में बदल दिया है क्योंकि गेहूं की फ़सल ज़मीन पर गिरने से उसमें अब दाना बनने की संभावना न के बराबर है ऐसे में किसान परेशान है बीमा कंपनी को उपरोक्त किसानों का सर्वे करना चाहिए अनेक खेतों में ओस और कोहरा गिरने से दाना काला पड़ गया और गेहूँ की बाली में दाना बनने की संभावना बिल्कुल नहीं है जो गेहूं जल्द बोया गया था उसमें यह समस्या अधिक देखने में आ रही है इंद्रावल पंचायत में गेहूँ की बाली कोहरे के कारण जली हुई दिखाई दे रही है जिस खेत में गेहूँ पकने के क़रीब थे वहाँ पर नुक़सान हुआ है इस प्रकार संपूर्ण क्षेत्र में नुक़सान की संभावना लग रही है शासन प्रशासन को सर्वे करवाना चाहिए ताकि किसानों के नुक़सान की भरपाई बीमा कंपनी के माध्यम से हो सके।