रायसेन l मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड भोपाल के निर्देशानुसार राज्य में मध्यप्रदेश स्किल प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया जा रहा है। विश्व कौशल अंतराष्ट्रीय (डब्ल्यूएसआई) सदस्य देशों में से हर दो साल में विश्व की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता, एक देश में आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता के द्वारा 61 व्यवसायिक स्किल में चयनित प्रतिभागियों को कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय एवं राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, नई दिल्ली द्वारा आयोजित की जाने वाली इंडिया स्किल प्रतियोगिता-2024 और उसके पश्चात ल्योन, फ्रांस में आयोजित होने वाली वर्ल्ड स्किल प्रतियोगिता 2024 में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
वर्ष 2022 में क्योटो, जापान में आयोजित वर्ल्ड स्किल प्रतियोगिता-2022 (Renewable Energy Skill) में मध्यप्रदेश से चयनित एक प्रतिभागी ने भाग लिया था एवं अन्य प्रतिभागियों ने इंडिया स्किल राष्ट्रीय प्रतियोगिता नई दिल्ली में Cooking, Web Technologies, Bricklaying जैसे स्किल में गोल्ड एवं सिल्वर पदक भी जीते थे । आगामी आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिये एनएसडीसी के स्किल इंडिया पोर्टल (www.skillindiadigital.gov.in) पर दिनांक 15 जनवरी 2024 तक नि:शुल्क पंजीयन प्रक्रिया जारी है । इस प्रतियोगिता में केवल कौशल के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है । पंजीयन हेतु कोई भी शैक्षणिक अर्हता की बाध्यता नहीं है । केवल आयु सीमा का पालन किया जाना है । जो भी युवा इसमें भागीदारी करना चाहता हैं, वह अन्य जानकारी के लिये इच्छुक प्रतिभागी वेबसाईट www.skillindiadigital.gov.in पर संपर्क करें एवं पंजीयन करा सकते हैं।