Live India24x7

यूनिट भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को करेगी मजबूत इस नये निवेश के साथ 500 से ज्यादा युवाओ को मिलेगा रोज़गार

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार 11 जनवरी 2024/  दुनियाभर में कम्युनिकेशन की मदद से एक कोने को दूसरे कोने से जोड़े रखने में ऑप्टिकल फाइबर केबल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भारत में ऑप्टिकल फाइबर केबल बनाने वाली कंपनी प्रताप डिजिटल कम्युनिकेशंस प्रा. लिमिटेड के अग्रणी ब्रांड कॉर्सिस टेक्नोलॉजीज ने अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए आज पीथमपुर में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की शुरुआत की जिसका उद्घाटन केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किया। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री शेखावत ने कहा की ऑप्टिकल फाइबर का जाल पूरी दुनिया में फैला हुआ है, ऑप्टिकल फाइबर केबल इंडस्ट्री एक उभरती हुई इंडस्ट्री है जिसपर न देश की बल्कि पूरी दुनिया की नजर है इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान भी होगा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज