Live India24x7

स्वरोजगार मेला का आयोजन 12 जनवरी को धामनोद में

 धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा   

धार, 11 जनवरी 2024/ महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पीथमपुर ने बताया कि उद्योग आयुक्त सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग भोपाल द्वारा जिले में 11 एवं 12 जनवरी को स्वरोजगार मेला/षिविर आयोजित करने के निर्देश दिय गये है। इसी कड़ी में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पीथमपुर द्वारा 12 जनवरी को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आयटीआय) धामनोद में स्वरोजगार मेला/शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें ऐसे सभी उद्यमी जो कि अपना उद्यम स्थापित करना चाहते हैं वे सभी उक्त मेला/शिविर में उपवस्थित होकर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही उद्यम स्थापित करिने के लिये ऋण लेने के संबंध में बैंक शाखा प्रबंधकों द्वारा भी मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। सभी इच्छुक उद्यमी नियत स्थान एवं तिथि को मेले में उपस्थित हो सकते है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज